दोस्तों आपको बता दे की महाराष्ट्र सरकार ने 2024-25 में महिला ओ के लिए एक योजना सुरु की है जिसका नाम मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना है इस योजना में महिला ओ को हर माह 1500 रूपये दिए जायेगे और साल के 18000 रूपये तक दिए जायेगे मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना इस योजना में परिवार की सिर्फ 2 महिला ही इसका लाभ ले सकते है
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना में लगने वाले मुख्य 4 डॉक्यूमेंट
- मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना में आपका खुद का वह पर रहना अनिवार्य है
- इस मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना में आपका आधार कार्ड ,बैंक पास बुक ,अगर आपके पास डोमासाईल नही है तो आपको 15 वर्ष पर्व के दस्तावेज के रूप में रेशन कार्ड ,मतदार कार्ड ,स्कूल प्रमाण पत्र या फिर जन्म दाखला आवश्क है
- अगर आपके पास उत्पन्न प्रमाण पत्र नहीं है तो फिर आपको पिला रेशन कार्ड या फिर लाल रेशन कार्ड इन दोनों में से एक कि जरूरत होगी
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
- मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत आपको हर साल 3 गैस सिलेंडर फ्रिमे दिए जायेंगे और मुख्यमत्री अन्नपूर्णा योजना में आपको साल में 3 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जायेंगे
मुख्यमंत्री माझी लाडली बहन योजना आवेदन करने प्रक्रिया जाने
- दोस्तों आपको बताना चाहता हुकी सब्र करने की घडी अब ख़त्म हुई मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना में आवेदन करने प्रक्रीया चालू हो गीई है मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना इस योजना में आवेदन करने के लिए आपका खुद रहना जरुरी है और आपके पास आपके सब डॉक्यूमेंट साथ में रखे
- इस लिंक पर क्लिक करके App डाउनलोड करे Narishakti Doot
- मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना का फॉर्म आवेदन आप खुद कर सकते है आपको किसी और के पास या फिर किसी भी केंद्र में जाने की जरूरत नही है
- इस योजना का आवेदन आप खुद कर सकते है
- मुख्यमंत्री माझी लाद्कियो बहन योजना फॉर्म भर ने के लिए आपको अपने मोबाईल से एक Aap Instol कर ने की जरूरत होगी
- Aap का लिंक में निचे आपको दे रहा हु इस Aap का नाम नारी शक्ति दूत है
- इस Aap पर जाने के बाद आपको मोबाईल नंबर दल कर लॉग इन कर लेना है
- फिर आपको लॉग इन करने के बाद प्रोफाइल बना लेनी है
- और आप उसके बाद आवेदन कर सकते है
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको माझी लड़की बहन योजना के बारे में बताया है साथ ही साथ इस योजना में लगने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तवेजो की जानकारी भी आपको बताई गयी है
FAQ :
Q : 1. Ladki bahini yojana online apply महाराष्ट्र link
Ans : इस App Narishakti Doot की मदद से आप माझी लाडकी बहन योजना का फॉर्म अप्लाई कर पायेंगे