Maharashtra Vidhan Sabha Election Result NVSP :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 महाराष्ट्र मे 288 सीटो के लिये रहे विधानसभा चुनाव वोटो कि गिनती जारी है l भाजपा के नेतृत्व वाले महायुती एव महाविकास आगडी के बीच टफ फाईट महाराष्ट्र 288 विधानसभा सीटो पर सभी पर्तियो के कुल 4,136 प्रत्याशी चुनाव मैदान मै है इस मे कई हाई प्रोफाईल सीटे है , जिसमे एकनाथ शिंदे ,अजित पवार ,आदित्य ठाकरे , विधानसभा सीट प्रमुख है
महाराष्ट्र विधानसभा परिणाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : results.eci.gov.in
Maharashtra Vidhansabha Election Result
महारष्ट्र विधानसभा के नातीजो के लिये सुबह 8 बजे से वोटो कि गिनती शुरु हो गई है मतो के शुरुवाती रुझान भी अने लगे है l महाराष्ट्र राज्य मे मुख्य मुकाबला महायुती एवं महाविकास आघाडी गठबंधन के बीच है 288 विधानसभा सीटो परकई हाई प्रोफाईल सीटे है
महारष्ट्र विधानसभा चुनाव कि मतगणना जारी है भारतीय चुनाव के अधिकारी पहिले पोस्टल कि गिनती कर चुके है एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ,भारतीय जनता पार्टी (BJP ) एव राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी (अजित पवार) का महायुती गठबंधन,कॉग्रेस एव शिवसेना एंव एनसीपी के अलग हुये गट महा विकास आघाडी गठबंधन के साथ मुकाबले मे है
महाराष्ट्र विधानसभा कि सभी 288 सीटो के लिये 20 नवंबर को एक हि पेज मे वोटिंग हुई एंव इस मे करीब 66.05. फिसदी मतदान हुआ है मुंबई शहर मे सबसे कम 52.0 फिसदी वोटिंग हुई थी एव गडचिरोली मे सबसे जादा वोटिंग हुई है भारतीय जनता पार्टी 149 सीटो पर मत चुनाव लड रही है एंव शिवसेना 81 सीटों पर एंव अजित पवार 59 सीटों पर अपने उम्मीवार उतारे है विपक्ष गठबंधन में कॉंग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT ) ने 95 और एनसीपी 86 उम्मीदवार दंगल मे उतारे है
Maharashtra Vidhansabha Election Result
महाराष्ट्र विधानसभा कि मतगणना ख़त्म हो चुकी है अभी आप चुनाव का रिझल्ट यांनी कि उम्मीदवार लिस्ट देख सकते है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिझल्ट जारी कर दि है अभी अपने क्षेत्र के एव महाराष्ट्र मे गठबंधन कि सरकार देख सकते है