Ladki Bahin Yojana Pending Resubmit Approved Rejected : दोस्तों अगर आपने भी लड़की बहिन योजना के लिए फॉर्म भरा है तो हम आपको लाडकी बहिन योजना से सम्बंधित जानकारी देने वाले है अगर आपने फॉर्म भरा दिया है और आपके खाते में अभी तक पैसे नहीं आये है तो आपको इसका समाधान बताने वाले है और आपके फॉर्म में क्या समस्या है यह भी घर बैठे चैक कर सकते हो आपको किसी के पास जाना होंगा और अगर आपका Pending – Resubmit – Aprroval – Reject बताता है तो आपको क्या करना होंगा यह जानकारी भी आपको हम बताने वाले है तो इस अर्टिकल को अंत तक पड़ें जिससे आपको पूरी जानकारी में मिल और आपके लड़की बहिन योजना के पैसे आपके खाते में आसानी से आ जाए
योजना का नाम | मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना |
घोषित | 1 जुलाई 2024 |
अर्टिकल का नाम | Ladki Bahin Yojana Pending Resubmit Approved Rejected |
लाभार्थी | महाराष्ट्र राज्य |
लाभ | 1500 प्रती माह |
योजना का उद्येश्य | आर्थिक सहायता |
Ladki Bahin Yojana App | nari shakti doot url link |
Ladki Bahin Yojana Website | https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ |
यह भी पड़ें | Mukhyamantri Vayoshri Yojana |
लाडकी बहिन योजना ?
Ladki Bahin Yojana Pending Resubmit Approved Rejected : महाराष्ट्र राज्य में अभी के समय में लाडकी बहिन योजना चल रही है जिसमे आपको 1500 रुपए प्रतिमाह मिलने वाले है 31 अगस्त 2024 फॉर्म की अंतिम तिथि है तो अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो जल्द से जल्द फॉर्म भरे जिससे आप भी प्रतिमाह 1500 रूपए मिलने का लाभ ले सको आवेदन करने के लिए आपको अधिकृत पोर्टल पर आना है यहा से आप आसानी से आवेदन कर पायेंगे लाडली बहिन योजना में आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
लाडकी बहिन योजना फॉर्म Pending ?
अगर अपने लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन क्र दिया है और आपका फॉर्म और आपके खाते में आभी तक पैसे नहीं आये तो आपको माझी लाडकी बही योजना के अधिकृत पोर्टल पर लोगिन करना है जिस नम्बर से आपने फॉर्म भराहै व्ही नम्बर आपको यहा लॉग इन करना है यहा आपको आपका फॉर्म Pending देखने मिलेंगा इसका मतलब है की अभी आपका फॉर्म Review में है कुछ समय बाद आपको इस फॉर्म आपको सबमिट देखने मिल जायेंगा आपको कुछ करने की कोई जरूरत नहीं है
लाडकी बहिन योजना फॉर्म Approval ?
अगर आपका फॉर्म भी Approval बता रहा है तो आपको कुछ करने की कोई आवश्यकता नहीं है आपका फॉर्म Approval हो गया आपके खाते में लाडकी बहिन योजना से संबधित पैसे आना शुरू हो जायेंगे आप अधिकृत पोर्टल से आपके फॉर्म का Status चैक कर सकते हो
लाडकी बहिन योजना फॉर्म Resubmit ?
लाडकी बहिन योजना अगर आपको Resubmit देखने मिलता है तो आपको फॉर्म में कुछ समस्या है यहा आपको एक पेंसिल वाला एक विकल्प देखने मिलेंगा आपको इस पर क्लिक करना है और यहा आपको बता देंगा की आपके फॉर्म में क्या समस्या है अगर आपके किसी डॉक्यूमेंट में कोई समस्या है तो आपको यहा देखने मिल जायेंगे यहा आपको बतायेंगा आपके आधार कार्ड में समस्या है तो आपके फिर से आधार कार्ड को अपलोड करना है अगर आपके बैंक पास बुक में समस्या नहीं तो आपको बैंक पासबुक अपलोड करना है
लाडकी बहिन योजना फॉर्म Reject ?
अगर आपका लाडकी बहिन योज़ना का फॉर्म Reject में बता रहा है तो आपको चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है आपके लिए लाडकी बहिन योजना का हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है जिस पर कॉल करके आप आपनी समस्या बता सकते हो
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको लाडकी बहिन योजना के में बताया है अगर आपको Pending – Resubmit – Aprroval – Reject में से कोई समस्या आ रही है तो आपको इस अर्टिकल में समस्या का समाधान बताया गया है
FAQ :
Q : 1.Majhi ladki Bahin yojana Online apply 2024 कैसे करें?
Ans : माझी लाडकी बहिन योजना के अधिकृत पोर्टल से आप आवेदन कर सकते हो