Ladki Bahini Yojana Form Last Date : दोस्तों अभी के समय में एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है माझी लाडकी बहिन योजना यह योजना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है इस योजना में आपको प्रतिमाह 1500 रुपए की राशी मिलने वाले है यानी इस योजना में आपको सालाना 18000 हजाररुपए मिलने वाले है इस योजना की मदद से सरकार सभी महिलाओ को आर्थिक सहायता देना चाहती है इस योजना में आपको और भी नहुत से लाभ देखने मिलेंगे जो आपको आगे इस अर्टिकल में देखने मिलेंगे तो अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द आवेदन कर दीजिये 31 अगस्त इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि है 31 अगस्त के बाद लाडकी बहिन योजना के आवेदन बंद हो जायेंगे तो आपको इस अर्टिकल में आवेदन कैसे करते है , जरुरी दस्तावेज क्या होंगे , इस योजना के लाभ देखने मिलेंगे ll
योजना का नाम | मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना |
घोषित | 1 जुलाई 2024 |
अर्टिकल का नाम | Ladki Bahini Yojana Form Last Date |
लाभार्थी | महाराष्ट्र राज्य |
लाभ | 1500 प्रती माह |
योजना का उद्येश्य | आर्थिक सहायता |
Ladki Bahin Yojana App | nari shakti doot url link |
Ladki Bahin Yojana Website | https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ |
यह भी पड़ें | Mukhyamantri Vayoshri Yojana |
लाडकी बहिन योजना क्या है ?
जैसा की आपको पता है लाडकी बहिन योजना की घोषणा 28 जून 2024 को कर दी गयी थी इस योजना की मदद से महिलाओ को आर्थिक सहायता देना चाहती है जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके विधानसभा बजट पेश करते समय सरकार ने लाडकी बहिन योजना की शुरूवात की थी इस योजना में आपको 1500 रुपए प्रतिमाह देने वाले है जब आप लाडकी बहिन योजना का फॉर्म भारोंगे तो आपको खाते नंबर देना होंगा जिससे आपके पैसे सीधे आपके खाते में आयेंगे आपको कही जाने की जरूरत नहीं होंगी तो यह योजना आपके लिए काफी फायदेमंद है आपको जल्द से जल्द आवेदन करना है
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Last Date
लड़की बहिन योजना जून माह से चल रही है तो आपको बता दे की अभी कुछ समय बाद लाडकी बहिन योजना के रजिस्ट्रेशन बंद होने वाले है तो अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो 31 अगस्त तक कर ले क्युकी 31 अगस्त 2024 के बाद लाड़की बहिन योजना के रजिस्ट्रेशन बंद हो जायेंगे और फिर आप काफी इस योजना के लिए फॉर्म नहीं भर पायेंगे तो यह आपके पास अंतिम मोका है इस योजना का लाभ लेना है तो जल्द से जल्द आवेदन करे और हर महीने 1500 रुपए ले
दस्तावेज ?
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना चाहिए
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए और आपके आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर लिंक होना चाहिए
- एक पासपोर्ट साइज़ फोट
- मतदान कार्ड
- रेशन कार्ड
- उत्पन्न दाखला होना चाहिए
आवेदन कैसे करें ?
अगर आपको लाडकी बहिन योजना का फॉर्म भरना है तो आपको लाडकी बहिन योजना के अधिकृत पोर्टल पर आना है https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ यह लड़की बहिन योजना का अधिकृत पोर्टल है इस पोर्टल की मदद से आप लाडकी बहिन योजना का फॉर्म भर पायेंगे इस पोर्टल पर आपको लाडकी बहिन योजना के अपडेट से सम्बंधित पूरी जानकारी देखने मिल जायेंगे तो आपको इस पोर्टल से आवेदन करना है
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको माझी लाडकी बहिन योजना के बारे में बताया है 31 अगस्त 2024 से लाडकी बहिन योजना के आवेदन बंद होने वाले है तो जल्द से जल्द आवेदन करें यहा आपको जरूरी दस्तावेज भी बताये गये है आवेदन कैसे करें यह भी बताया गया है सभी दस्तावेजो की जानकारी भी आपको यहा बताया गया है
FAQ :
Q : 1.Which documents are required for ladli behna yojana?
Ans : आधार कार्ड , रेशन कार्ड , मतदान कार्ड , मोबाईल नम्बर और फॉर्म